देवी लक्ष्मी को हिन्दू धर्मग्रंथों में धन-ऐश्वर्य और समृद्धि की अधिष्ठात्री माना गया है। मां लक्ष्मी की पूजा और आराधना करने से धन और समृद्धि प्राप्त होती है। घर में सुख-संपन्नता और सदैव मां महालक्ष्मी का वास हो, कुछ ऐसी ही मनोकामना हर इंसान की होती है। अत: गुरुवार और खास कर शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी के इन 11 नामों का पाठ अधिक फलदायक माना गया है। आइए पढ़ें महालक्ष्मी के ग्यारह पवित्र नाम-