* इस चमत्कारिक उपाय से होगा गृह कलह निवारण और घर की शुद्धि भी...
वर्तमान समय में हर मनुष्य तनाव में जी रहा है। यदि आपके हर काम में विघ्न-बाधाएं आ रही हों, घर में भी दिन-प्रतिदिन लड़ाई-झगड़े बढ़ते जा रहे हों और आपको ऐसा प्रतीत हो रहा हो कि घर में देवताओं का वास भी नहीं है, तो निश्चय ही यह मान लेना चाहिए कि आपका घर अशुद्ध है और साथ ही घर में प्रेतात्माओं का वास है।
आइए जानें अचूक एवं चमत्कारिक सरल उपाय :-
* रोज सूर्यास्त के समय 21 दिन तक आधा किलो गाय का कच्चा दूध लें।
* शुद्ध वस्त्र पहनकर मकान की ऊपरी छत से नीचे तक प्रत्येक कमरे, जीने, गैलरी आदि में उस दूध के छीटें दें।