मां आदिशक्ति को प्रसन्न करने का चमत्कारी सरल मंत्र

* इस मंत्र से करें मां आदिशक्ति की आराधना 


 


देवी भागवत के मतानुसार पृथ्वी पर जब असुरी शक्तियों का अत्याचार बढ़ने लगा, तब मां आदिशक्ति देवताओं और मानवता की रक्षा के लिए प्रकट हुई और धरती को असुरों के आतंक से मुक्त करने का संकल्प लिया। 
 
आज के बदलते दौर में तांत्रिक विद्याओं का चलन काफी बढ़ गया है। अत: इनसे मुक्ति पाने के लिए निम्न मंत्र से मां आदिशक्ति की आराधना की जानी चाहिए, ताकि हम अपनी एवं अपने परिवार की रक्षा कर सकें। 


मां आदिशक्ति की आराधना के लिए स्मरण करें :
 
आदिशक्ति वंदना 
 
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
 
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते।।


वेबदुनिया पर पढ़ें