रविवार को सूर्य देवता का दिन माना गया है। इस दिन सूर्य का पूजन, जल से अर्घ्य तथा सूर्य मंत्र का जाप करने का विशेष महत्व हैं। रविवार के दिन सूर्य मंत्रों का 108 बार जाप करने से जीवन में अवश्य ही लाभ मिलता है तथा सभी मनोकामना की पूर्ति होती है।
* लाल रंग की ड्रेस पहनें या लाल रूमाल रखें।
* सूर्यदेव का सरल मंत्र 'ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:' की एक माला (108 बार मंत्र जाप) फेरें।