
मेष
काम के प्रति मन में जोश और गति बनी रहेगी। काम में आपकी सोच व्यावहारिक रहेगी, लेकिन धन से जुड़ी बातों में सोच-समझकर फैसले लेना फायदेमंद रहेगा। बिना सोचे खर्च करने से बचें और योजना बनाकर चलें। परिवार के साथ तालमेल बना रहेगा अगर आप एक-दूसरे की सीमाओं का सम्मान करेंगे। प्यार में आपका अपनापन रिश्ते को नजदीक ला सकता है, किसी खास के लिए कुछ खास करने का समय है। यात्रा में रुकावट आ सकती है, इसलिए दूसरे विकल्प पहले से सोचकर रखें। जमीन-जायदाद से जुड़ी कोई योजना फायदेमंद हो सकती है। पढ़ाई में प्रगति बनी रहेगी, बस जल्दबाजी से बचें और ध्यान बनाए रखें।