राशिफल

कन्या
कन्या राशि के जातक व नौकरीपेशा अपनी योग्यता के बल पर उन्नति एवं वेतनवृद्धि लाभ प्राप्त करेंगे। इस वर्ष आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। अपने सहयोगियों के साथ आपके संबंध काफी अच्छे रहेंगे व आपका मनोबल बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय करने वालों को अपने व्यापार में प्रतियोगी अवरोध पैदा करेंगे। थोड़ी मध्य गति से आप व्यवसाय में प्रगति करेंगे। आपको अपनी मेहनतानुसार लाभ कम ही मिलेगा, लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, आप सफल होंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधानी रखना होगी। शेयर बाजार एवं सट्टेबाजी से दूर ही रहें। जल्दबाजी में लिए गए निर्णय हानि का कारण बन सकते हैं। किसी भी बिजनेस में ही पार्टनरशिप करें। इस वर्ष आर्थिक मामलों में सावधानी रखनी होगी़, क्योंकि आय की अपेक्षा खर्च अधिक रहेगा। वैसे आय के स्रोत बने रहेंगे और आपकी आवश्यकतानुरूप लाभ मिलता रहेगा, लेकिन धन की गति धीमी रहेगी। आपने किसी को उधार दिया है तो फिलहाल उसके वापस मिलने की संभावना कम है। आप आकस्मिक धनलाभ की उम्मीद न रखें। महंगी एवं सुख-सुविधाओं की वस्तु खरीदने के लिए आप उत्सुक रहेंगे, लेकिन आपको धन के अपव्यय से बचना होगा अन्यथा आर्थिक कमी का सामना करना पड़ सकता है। इस वर्ष छात्र वर्ग के लिए कड़ी मेहनत करने का है। शिक्षा में आपकी धीमी गति से प्रगति होगी। किसी न किसी कारण आप लंबे समय तक पढ़ाई में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। इस दौरान मानसिक चिंता आपको परेशान कर सकती है। यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो किसी भी महत्वपूर्ण फैसले को लेते वक्त सावधानी बरतें। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। शनि की ढैया के कारण स्वास्थ्य खराब हो सकता है एवं पढ़ने-लिखने में मन नहीं लगेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें। 26 जनवरी से सुधार होगा आपके दांपत्य जीवन के लिए यह समय थोड़ा तनावपूर्ण रह सकता है। आपको अपने व्यवहार पर खास ध्यान देने की जरूरत है, वरना आपसी तालमेल में कुछ कड़वाहट आने की आशंका है। पिता या किसी बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है। किसी परिचित व्यक्ति के साथ आपका वाद-विवाद हो सकता है। आपका मन अपने विचारों को लेकर कुछ दुविधाजनक रह सकता है। सामाजिक स्तर पर भी आपको सतर्क रहना होगा वरना कुछ अपमानजनक परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं। फिजूलखर्ची से बचें तो बेहतर होगा। धार्मिक कार्यक्रमों, पूजा-पाठ के कार्यों में हिस्सा लेंगे व धार्मिक रुझान बढ़ेगा। आपके साथ विश्वासघात हो सकता है यानी आप जिन लोगों के भरोसे बैठे होंगे, वे आपका साथ नहीं देंगे। स्वास्थ्य के मामले में इस वर्ष सावधानियां रखनी होंगी। आपको मौसमी बीमारियों से परेशानियां हो सकती हैं। पिछले समय से चली आ रही बीमारी का सरलता से निदान नहीं होगा जिसके कारण आपको उपचार कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आकस्मिक चोट लगने की आशंकाएं भी बनी हुई हैं। अनिद्रा की शिकायत आपको परेशान कर सकती है। आपको क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा अथवा आपका मानसिक तनाव बढ़ सकता है। वाहन चलाते समय व मशीनरी से काम करते हुए सतर्कता बरतनी होगी। तरो-ताजा रहने के लिए प्रात: सैर-सपाटे पर जाएं। हो सके तो योग व ध्यान से जुड़ें तो आप स्फूर्ति महसूस करेंगे।