राशिफल

मिथुन
नया साल 2021 आप सबके जीवन में खुशियों की मधुर सौगात लेकर आए यही शुभकामनाएं हैं। आइए जानते हैं कि यह वर्ष मिथुन राशि के लिए क्या लेकर आ रहा है...। साल 2021 मिथुन राशि के लोगों के लिए सामान्य दिख रहा है। मिथुन राशि वालों को सेहत के प्रति जागरूक रहना चाहिए और खुद को फिट बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। साल 2021 में आपकी आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मजबूत होगी, क्योंकि आपकी आय बढ़ेगी। इस साल आपको मितव्ययिता पर ध्यान देना चाहिए। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे हैं, तो कड़ी मेहनत से ही आप उसमें सफल हो सकते हैं। मिथुन राशि के विद्यार्थियों के लिए थोड़े विघ्न अवश्य आएंगे, लेकिन उसके बावजूद भी आप अपनी पढ़ाई को जारी रख पाएंगे। आपको सफलता मिल सकती है लेकिन प्रयास लगातार करना होगा। आपको आध्यात्मिक विषयों में रुचि बढ़ेगी। पुरातात्विक महत्व की चीजों को जानना आपको पसंद आएगा। आइए, जानते हैं विस्तार से कि इस साल किस क्षेत्र के लिए कैसा होगा आपका हाल...। साल 2021 रोमांस की दृष्टि से शानदार रहने वाला है। शादीशुदा जिंदगी में उतार-चढ़ाव चलते रहेंगे। रोमांस में आपका रिश्ता मजबूत रहेगा। खासतौर पर साल के बीच के महीने आपके रोमांस के लिए बहुत अच्छा रहेंगे और इस समय रिश्तों में परस्पर समझ बढ़ेगी। यदि आप शादीशुदा हैं, तो साल की शुरुआत थोड़ी सी कमजोर हो सकती है क्योंकि इस समय में आपका जीवनसाथी परिवार पर ज्यादा ध्यान देगा, इससे आपके बीच हल्की सी खटास आ सकती है। हालांकि स्थिति फिर से बदल जाएगी। इस साल एक-दूसरे के लिए आप भरपूर उपहार खरीदेंगे। धन की दृष्टि से मिथुन राशि के लिए साल की शुरुआत के कुछ महीने थोड़े कमजोर रहेंगे, क्योंकि इस दौरान खर्चों में लगातार वृद्धि होती हुई दिखाई देगी। अप्रैल से जुलाई 21 के बीच आपको कई तरह के लाभ मिलने के योग बनेंगे, तब आपकी आर्थिक स्थिति फिर से पटरी पर लौट आएगी। इस वक्त आपकी कम दूरी की यात्रा कम होंगी, इसलिए लंबी दूरी की यात्राएं आपका बहुत धन खर्च करवाएंगी यहां तक कि सेहत पर भी अच्छा धन खर्च होने के योग बनेंगे। समय से पूर्व ही पूरी प्लानिंग करके रखें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। थोड़ी-बहुत बचत होगी। शेयर मार्केटिंग आपके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। आपके लिए 2021 नौकरी में कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आप नौकरी में अपनी तरफ से श्रेष्ठ कर पाने में सफल रहेंगे। 2021 का मध्य भाग आपकी नौकरी के लिए अच्छा रहेगा। आपको इस समय में नौकरी बदलने का विचार त्याग देना चाहिए। साल के अंतिम महीनों में यात्रा के योग बनेंगे, जो काम के सिलसिले में होंगी और यह यात्रा लाभदायक भी होगी। अगर आप बड़ा कारोबार करते हैं तो यह समय ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा, इसलिए सावधानी जरूरी है। यदि आप छोटा और निजी व्यापार करते हैं, तो साल काफी अच्छा रहेगा। 2021 में सेहत को लेकर कोई खास समस्या नजर नहीं आ रही है। दिनचर्या को नियमित करने का प्रयास करें और तरल पदार्थों का सेवन अधिक करें। जनवरी और फरवरी के महीने थोड़े नाजुक रहने वाले हैं। सेहत के प्रति लापरवाही नुकसान दे सकती है, इसलिए सावधानी बरतें। साल के मध्य भाग में सेहत में सुधार आएगा और आप मजबूत बनेंगे। मई के बाद का समय अनुकूल रहेगा। खासतौर पर साल के अंतिम महीने भी सेहत के लिए बढ़िया रहेंगे, लेकिन कुल मिलाकर यह साल सेहत के लिहाज से मिलाजुला है, इसलिए सावधानी अवश्य रखें।