तुला
यदि आपका जन्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि तुला है। करियर, शिक्षा, नौकरी और व्यापार को लेकर वर्षारंभ में शुक्र दूसरे भाव में, पूरे वर्ष शनि पंचम भाव में, वर्ष के प्रारंभ में गुरु सप्तम भाव में गोचर करेगा। यह स्थिति शुभ है। फिर गुरु के अष्टम भाव में जाने से कामकाज में कुछ परेशानियां खड़ी होंगी, लेकिन राहु के छठे भाव में भ्रमण करने से यह परेशानी दूर होगी। केतु का 12वें भाव में भ्रमण परेशानी खड़ी करेगा लेकिन अंत में सफलता दिलाएगा। नौकरी और व्यापार में स्थायी परिवर्तन के योग हैं। शिक्षा में भी बदलाव के संकेत हैं। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष चुनौतियों से भरा रहने वाला है। आपके व्यापार में मजबूत आएगी। पंचम भाव का शनि नौकरी में अच्छे योग बनाएगा लेकिन आपको कड़ी मेहनत करना होगी। देव गुरु बृहस्पति की कृपा से और शनि महाराज की उपस्थिति से नई नौकरी प्राप्त होने के योग भी हैं। रिश्ते, परिवार या प्रेम संबंधों के लिए दूसरे भाव में शुक्र अच्छे संकेत दे रहा है लेकिन वर्ष के बीच में समस्याएं हो सकती हैं। घर-परिवार में वर्ष के आरंभ में मांगलिक कार्य, विवाह, जन्मोत्सव संपन्न होंगे लेकिन आपके परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद भी रहेंगे। आप क्रोध पर काबू रखें। समझदारी से काम लेंगे तो धन संपत्ति और सुविधाओं का विस्तार होगा। यदि अविवाहित हैं तो विवाह के योग बन रहे हैं। संतान पक्ष की ओर से यह अनुकूल समय है। वैवाहिक संबंधों के लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। बृहस्पति जब अष्टम भाव में जाएंगे तब खर्चों में बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे। इस वर्ष आपको बड़े उद्देश्यों पर पूंजीगत व्यय भार बढ़ेगा, दूसरी ओर कार्य क्षेत्र में बाधाओं के कारण आय में विलंब हो सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहने के आसार है। आपको अभी से ही बचत पर ध्यान देने की जरूरत है। कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति पर फोकस बनाए रखना होगा। बृहस्पति के सप्तम भाव में रहकर प्रथम, तृतीय और एकादश भाव को देखेंगे जिससे आपका स्वास्थ्य सुधरेगा। राहु पूरे महीने छठे भाव में बने रहेंगे इसलिए स्वास्थ्य समस्याएं सामने आएंगी, लेकिन बृहस्पति के कारण आती-जाती रहेंगी। कुल मिलाकर सेहत सामान्य बनी रहेगी। आपको ब्लड प्रेशर, पित्त संबंधी व्याधि, डायबिटीज, लीवर संबंधी व्याधि एवं कार्यक्षमता में कमी का अनुभव हो सकता है। वर्ष 2024 के ग्रह नक्षत्र यह बता रहे हैं कि करियर और नौकरी में इस वर्ष की शुरुआत में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। हालांकि मध्य में बृहस्पति के नवम भाव में होने से नौकरी में बदलाव होने की संभावना है, लेकिन नवम भाव में और फिर दशम भाव में मंगल के जाने से अच्छी नौकरी मिलने की संभावना भी बनेगी। पंचम भाव का शनि नौकरी में अच्छे योग बनाएगा लेकिन आपको कड़ी मेहनत करना होगी। देव गुरु बृहस्पति की कृपा से और शनि महाराज की उपस्थिति से नई नौकरी प्राप्त होने के योग भी हैं। वर्ष की शुरुआत में राहु का छठे भाव में, सूर्य एवं मंगल का तीसरे भाव में, बुध एवं शुक्र का दूसरे भाव में और शनि एवं बृहस्पति का योग व्यापारियों के लिए शुभ संकेत दे रहा है। व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा लेकिन वर्ष के मध्य में यह थोड़ा मंदा रह सकता है। यदि आप योजना पूर्ण कार्य करते हैं तो फिर व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थिति से बच जाएंगे। इसलिए हमारी सलाह है कि वर्ष की शुरुआत में जब ग्रहों की अच्छी स्थिति रहेगी तभी व्यापार को विस्तार देने का कार्य प्रारंभ कर दें। बुध के उपाय करके लाभ पाया जा सकता है। वर्ष 2024 के ग्रह गोचर के अनुसार इस वर्ष छात्रों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि चतुर्थ भाव के स्वामी शनि ग्रह आपकी कुंडली के पंचम भाव में रहेंगे। हालांकि यदि आप शनि के उपाय करते हैं तो पढ़ाई पर आपका फोकस बढ़ेगा और तब प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकते हैं। हालांकि यदि आप यह नहीं भी करते हैं तो वर्ष के मध्य में राहु के कारण सफलता मिल सकती है। हमारी सलाह है कि आप वर्ष की शुरुआत से ही कड़ी मेहनत को ही महत्व दें। शिक्षा में भी बदलाव के संकेत हैं। विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष चुनौतियों से भरा रहने वाला है। तुला राशि जातक गुरुवार को चने की दाल, पीले कपड़ा, पीला फूल, बेसन के लड्डू या गुड़ को पीले कपड़े में बांधकर भगवान को अर्पण करें। शनिवार को किसी शनि मंदिर में शाम के समय जाकर छाया दान करें। हनुमान चालीसा का पाठ करते