1. मेष राशि: आपकी कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध का दसवें भाव में गोचर हुआ है। इसके परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी। संचार, मीडिया, कम्युनिकेशन, अकाउंटिंग, आर्टिस्ट, लेखक, डांसिंग, फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग सेक्टर में काम कर रहे हैं तो ज्यादा लाभ होगा। जो लोग लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अपनी मनपसंद नौकरी मिल सकती है।