Mercury Transit in Taurus 2025: 23 मई 2025 को बुध ग्रह ने मेष से निकलकर शुक्र की वृषभ राशि में प्रवेश किया है। कुंडली में शुक्र के खराब होने पर धन, ऐश्वर्य और समृद्धि पर प्रभाव पड़ता है। इसी के साथ ही यह व्यापार, वाणी और बुद्धि पर भी प्रभाव डालता है। बुध के वृषभ में गोचर से गोचर से 3 राशियों को व्यापार, करियर और नौकरी सावधानी से कदम आगे बढ़ाना होंगे।