Mercury sets in Pisces 2025: 17 मार्च 2025 सोमवार को बुध ग्रह मीन राशि में अस्त हो गए हैं। बुध के इस गोचर के चलते मेष, कर्क, सिंह, तुला और कुंभ राशि के जातकों को सतर्क रहकर कार्य करना होगा क्योंकि बुध ग्रह नौकरी, व्यापार, कौशल, संचार और वाणी पर प्रभाव डालता है। हालांकि बुध के मीन में अस्त होने से 3 राशियों को फायदा होगा।
ALSO READ: बुध होंगे मीन राशि पर अस्त, जानें 5 राशियों पर क्या होगा असर