मकर- सुनें सबकी, करें मन की

किसी और की जिद में आकर कार्यस्थल पर कोई मुश्किल काम अपने हाथ लेने से बचें। सितारों का संकेत है कि आप सुनें सबकी, पर करें अपने मन से विचार करके ही। आपको थोड़ा कूटनीतिक होने की जरूरत है। आप में से किसी को पहले किए गए निवेश से बड़ा फायदा मिल सकता है। समय की मांग है कि आप अपनी तंदुरुस्ती को लेकर जागरूकता दिखाएं।
 
शुभ अंक : 1
शुभ रंग : हल्का लाल

ALSO READ: तुला- कार्यस्थल पर विवाद से बचें

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी