मेष राशि : आपके लिए यह युति आपके सभी अटके कार्य को पूर्ण करेगी। पारिवारिक विवाद खत्म होंगे और घर परिवार में सुख और शांति का माहौल रहेगा। नौकरीपेशा हैं तो वेतनवृद्धि के प्रबल योग हैं। कार्यस्थल पर आपकी सराहना होगी। व्यापारी हैं तो अच्छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे। भूमि, भवन या वाहन खरीदने के योग बनेंगे। अचानक से कहीं से धन प्राप्त हो सकता है। समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है।
कर्क राशि : आपके लिए यह युति आय के नए सोर्स पैदा करेगी। घर परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होगा। व्यापारी हैं तो मुनाफा दोगुना हो जाने की संभावना है। निवेश से लाभ होगा। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बनेगा। शेयर मार्केट से भी लाभ होने की संभावना है।