Mangal grah ka vrishabh rashi me gochar : मंगल ग्रह 10 अगस्त से ही वृषभ राशि में भ्रमण कर रहा है, जो 16 अक्टूबर तक इसी राशि में रहेगा। मंगल के करीब 68 दिनों तक के इस गोचर के दौरान 7 राशियों का मंगल होगा। इन सात राशियों को इस दौरान लाभ होगा और उनके अटके सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। आओ जानते हैं कि कौनसी हैं वे 7 राशियां।