राहु का कुंभ राशि में गोचर: क्या होगा 12 राशियों पर प्रभाव?

डॉ. अविनाश शाह

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (15:17 IST)
Rahu grah AI
वैदिक ज्योतिष के अनुसार 2025 में सबसे महत्वपूर्ण गोचर राहु का होने वाला है राहु राशि परिवर्तन करके अपने मित्र की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे । राहु का यह गोचर देश दुनिया तथा 12 राशियों पर अपना प्रभाव डालेगा, मूल रूप से राहु 18 महीने में अपना राशि परिवर्तन करते हैं तथा एक राशि पर करीब 18 महीने गोचर करते हैं। 18 मई 2025 को राहु गोचर में कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तथा 5 दिसंबर 2026 तक अपने मित्र की राशि कुंभ में रहेंगे, कुंभ राशि पर राहु बलवान होंगे तथा समस्त 12 राशियों पर सकारात्मक तथा नकारात्मक प्रभाव डालेंगे राहु का गोचर मेष, वृषभ सहित 5 राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहेगा तथा बाकी 7 राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है।ALSO READ: मीन राशि पर सूर्य, शनि, राहु की युति: क्या देश दुनिया के लिए खतरे का है संकेत?
 
1. मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर एकादश भाव में होगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु का यह गोचर मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ होगा तथा राहु के प्रभाव से मेष राशि वाले जातकों का पराक्रम मान, सम्मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। राहु की वजह से इन राशि वालों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं तथा लंबे समय से जो योजनाएं बन रही है वह योजनाएं पूरी होगी। राहु की नवम दृष्टि सप्तम भाव पर होगी जिस वजह से जीवनसाथी के साथ में मतभेद हो सकते हैं, राहु के गोचर की वजह से इनको साझेदारी में नुकसान हो सकता है तथा परेशानी आ सकती है।
 
2. वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर दशम भाव में होगा। दशम भाव में राहु के प्रभाव से वृषभ राशि वाले जातक कार्यक्षेत्र में उन्नति करेंगे। नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं, राहु की दृष्टि चतुर्थ भाव पर रहेगी इसलिए इन राशि वालों को मकान की प्राप्ति भी हो सकती है। दशम भाव में राहु के प्रभाव से पिता के साथ में मतभेद तनाव हो सकता है अथवा पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, राहु की दृष्टि छठे स्थान पर रहेगी अतः इन राशि वालों का शत्रु पक्ष निर्बल होगा और कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।ALSO READ: Astrology: क्या होगा जब शनि, बृहस्पति और राहु करेंगे इसी वर्ष अपनी राशि परिवर्तन? तैयार रहें किसी बड़ी घटना के लिए
 
3. मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर नवम भाव में होगा। नवम भाव को धर्म का भाव अथवा भाग्य का भाव भी कहा जाता है, भाग्य के भाव में राहु के होने से व्यक्ति के भाग्य में कई तरह की रुकावट, परेशानी आ सकती हैं। राहु की दृष्टि तृतीय स्थान पर होने से भाई बहनों के साथ में विवाद हो सकता है तथा संपत्ति को लेकर बंटवारे तक की नौबत आ सकती है। राहु के प्रभाव से धार्मिक यात्रा हो सकती है तथा राहु की नवम दृष्टि पंचम भाव पर होने की वजह से संतान से मतभेद या संतान की चिंता हो सकती है, मिथुन राशि वालों के लिए राहु का गोचर अच्छा नहीं रहेगा।
 
4. कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए राहु का गोचर अष्टम भाव में होगा, अष्टम भाव में राहु के होने से इन राशि वालों के जीवन में कोई भी अचानक घटना घटित हो सकती है तथा राहु की दृष्टि द्वितीय भाव पर होने की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। राहु के प्रभाव से पारिवारिक मतभेद बढ़ेंगे अतः अपनी वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें, राहु के अष्टम भाव में होने की वजह से विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं एवं राहु के गोचर के समय में फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें अन्यथा धन हानि हो सकती है।
 
5. सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर सप्तम भाव में होगा, सप्तम भाव में राहु के प्रभाव से इन राशि वालों का अपने जीवनसाथी के साथ में मतभेद तथा तनाव हो सकता है। सिंह राशि वालों के दांपत्य जीवन में करें कई तरह की परेशानियां आ सकती है। इन राशि वालों को साझेदारी से सावधान रहना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है। राहु की दृष्टि लग्न स्थान पर होने की वजह से मानसिक अशांति बढ़ेगी तथा स्वास्थ्य में हानि हो सकती है।
 
6. कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर छठे भाव में होगा, छठे भाव में राहु के होने की वजह से व्यक्ति का पराक्रम, मान सम्मान, प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा शत्रु पक्ष सदैव के लिए निर्बल रहेगा। इन राशि वालों को कर्ज से मुक्ति अथवा राहत मिल सकती है, राहु की दृष्टि द्वादश भाव पर होने की वजह से विदेश यात्रा की योग बनेंगे तथा इन राशि वालों को कार्य क्षेत्र में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है।ALSO READ: कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं शनि, इन 5 राशि वाले जातकों की बढ़ेंगी मुश्किलें
 
7. तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए राहु का गोचर पंचम भाव में होगा, पंचम भाव से राहु एकादश भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे रोजगार के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं तथा आर्थिक उन्नति हो सकती है, संतान भाव में राहु के होने की वजह से संतान से मतभेद अथवा संतान की चिंता रहेगी, पंचम भाव में राहु की वजह से शिक्षा में रुकावट आ सकती है अथवा जो व्यक्ति शिक्षा अर्जित करना चाहता है, उसके लिए यह समय संघर्ष पूर्ण रहेगा । विद्यार्थियों के जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती है, राहु की दृष्टि भाग्य स्थान पर होने की वजह से धार्मिक यात्रा के योग बनेंगे।
 
8. वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु का गोचर चतुर्थ भाव में होगा। चतुर्थ भाव में राहु के होने की वजह से माता का स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है तथा पिता के साथ भी संबंध अच्छे नहीं रहेंगे। सुख स्थान में राहु के प्रभाव से व्यक्ति का जीवन दुखी हो सकता है तथा आर्थिक हानि का भी सामना करना पड़ सकता है । राहु की वजह से जीवन में कोई अचानक घटना घटित हो सकती है। वृश्चिक राशि वाले लोग गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है।
 
8. धनु राशि: धनु राशि वालों के लिए राहु का गोचर तृतीय भाव में होगा । राहु के गोचर के प्रभाव से इन राशि वालों का मान, सम्मान, प्रतिष्ठा, पराक्रम में वृद्धि होगी, तृतीय भाव में राहु के होने की वजह से भाई बहनों के साथ में मतभेद जरूर हो सकते हैं परंतु राहु का यह गोचर धनु राशि वालों के लिए उन्नति, आर्थिक लाभ और भाग्य में वृद्धि करने वाला होगा।
 
9. मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए राहु का गोचर द्वितीय भाव में होगा, राहु के द्वितीय भाव में होने की वजह से इन राशि वालों को आर्थिक हानि हो सकती है तथा पारिवारिक मतभेद बढ़ सकते हैं। परंतु राहु की दृष्टि अष्टम भाव पर होने की वजह से जीवन में कोई अचानक घटना घटित हो सकती है, राहु का यह गोचर मकर राशि वालों के लिए मिला-जुला प्रभाव रखने वाला होगा।
 
10. कुंभ राशि: कुंभ राशि वालों के लिए राहु का गोचर लग्न भाव में होगा, राहु के लग्न में होने की वजह से इन राशि वालों का पराक्रम बढ़ेगा तथा सप्तम भाव पर राहु की दृष्टि होने के कारण जीवनसाथी के साथ में मतभेद तथा तनाव हो सकता है। राहु के गोचर की वजह से विदेश यात्रा की योग बनेंगे तथा स्वास्थ्य का ध्यान रखें, स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है।ALSO READ: मंगल ग्रह बदलेंगे चाल, क्या होगा देश दुनिया का हाल? किन 5 राशि वालों की चमकेगी किस्मत
 
11. मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए राहु का गोचर द्वादश भाव में होगा, राहु के गोचर की वजह से इन राशि वालों के विदेश यात्रा की योग बनेंगे तथा फिजूल खर्ची भी बढ़ेगी, लेकिन इन राशि वालों का शत्रु पक्ष सदैव निर्बल रहेगा तथा इन राशि वालों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी। इन राशि वालों के लिए राहु की दृष्टि चतुर्थ भाव पर होगी, जिस कारण इनकी माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है तथा मित्रों से भी धोखा प्राप्त हो सकता है।

[email protected]

वेबदुनिया पर पढ़ें