Sun transit in Aquarius : 13 फरवरी 2022 को सूर्य ग्रह मकर से निकलकर कुंभ (Kumbha sankranti 2022) राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के इस राशि परिवर्तन करने से 3 राशियों (zodiac sign Astrology) पर पर बहुत ही शुभ असर होगा और वे मालामाल हो जाएंगे। आओ जानते हैं कि कौनसी हैं वे तीन राशियां।