नई दिल्ली। बुधवार से शुरू हुए ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपने टॉप सेलिंग मॉडल WagonR के Flex Fuel प्रोटोटाइप को पेश किया। इससे पहले कंपपनी ने इस मॉडल को SIAM इथेनॉल टेक्नॉलजी एग्जीबिशन में दिसंबर 2022 में दिखाया था। कंपनी के मुताबिक सुजुकी की यह कार इथेनॉल और पेट्रोल के मिश्रण से चल सकती है।
इस मॉडल को लेकर मारुति का कहना है कि WagonR flex fuel को सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की मदद से डिजाइन और डेवलप किया गया है। कंपनी के मुताबिक इथेनॉल और पेट्रोल के मिक्सचर से चलने वाले इस मॉडल का पावर और परफॉरमेंस रेगुलर पेट्रोल वर्जन जैसा ही होगा। कंपनी के मुताबिक इसका पहला फ्लेक्स फ्यूल मॉडल कॉम्पैक्ट सेगमेंट में आएगा और इसे 2025 तक लॉन्च किया जाएगा।
बैटरी उत्पादन में 100 अरब का निवेश : एक्सपो में वाहन का अनावरण करते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि हमारे व्यवसाय से होने वाले ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए हम वैश्विक स्तर पर कई कदम उठा रहे हैं। इसमें से एक अहम कदम है हमारे उत्पादों के जरिए उत्सर्जन को कम करना। हमने पिछले वर्ष मार्च में एक घोषणा की थी जिसके मुताबिक यहां भारत में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और उनकी बैटरियों के उत्पादन में हम 100 अरब रुपए का निवेश करेंगे।
2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची ने इस अवसर पर कहा कि हाइब्रिड, सीएनजी, बायो-सीएनजी, एथेनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी सभी प्रौद्योगिकियों पर गौर करने में हम विश्वास रखते हैं ताकि 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन और तेल आयात के खर्च को कम करने के भारत सरकार के लक्ष्यों का समर्थन कर सकें।