टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने छोटी कारों की श्रेणी में टक्कर देने के लिए अपनी छोटी कार 'इटिओस लीवा' बाजार में उतारी है।
कंपनी ने बाजार में पहले से उपलब्ध मारूति स्विफ्ट, फॉक्सवैगन पोलो जैसी छोटी कारों की टक्कर में इटियोस लीवा को बाजार में उतारा है।
टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री) शैलेश शेट्टी ने बताया कि टोयोटा की यह नई छोटी कार पेट्रोल से चलती है लेकिन बाजार की मांग के अनुसार कंपनी डीजल कार भी जल्द ही लाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी गाड़ी के लिए स्थानीय स्तर पर इंजन उत्पादन की इकाई स्थापित करेगी तथा पहले से मौजूद इंजन संयंत्र की क्षमता में बढ़ोतरी करेगी। अगले वर्ष 2012 की पहली तिमाही से शुरू हो रहे इस संयंत्र से प्रति वर्ष संभावित एक लाख इंजिन तथा गियर संयंत्र से दो लाख 40 हजार गियर का उत्पादन होगा।
टीकेएम के खंड संयोजक (बिक्री) ताकाशाशी हिडीयो ने बताया कि कंपनी इटिओस लीवा के लिए मुख्य तौर पर युवाओं को रिझाने का प्रयास कर रही है और इस उद्देश्य से ऑस्कर अवॉर्ड सें सम्मानित संगीतकार ए आर रहमान को इटिओस का ब्रैंड एम्बैसडर चुना गया है जो प्रचार के लिए विशेष संगीत कम्पोज कर रहे हैं। (वार्ता)