दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2012 : कार बाजार होगा गुलजार

गुरुवार, 24 नवंबर 2011 (13:59 IST)
- संदीप सिसोदिया
अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं या आपको कारों के नए मॉडल लांच होने का इंतजार है तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय कार ग्राहकों को 2012 में कारों के बहुत से नए विकल्प मिलने वाले हैं। दुनियाभर की नामी ऑटोमोबाइल कंपनियां दिल्ली में आयोजित होने वाले ऑटो एक्स्पो 2012 में अपने नए मॉडल्स लांच करने की तैयारी में है। 2011 की आखिरी तिमाही में कार बाजार में छाई मायूसी को नजरअंदाज करते हुए लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने 2012 में सीडान, हैचबैक, एसयूवी और एमयूवी के कई मॉडल्स भारतीय सड़कों पर उतारने की तैयारी कर ली है।
WD
PR

भारतीय उद्योग संघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पहली बार दुनिया की 10 प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान पर लगने वाले 11वें ऑटो एक्स्पो का सबसे बड़ा आकर्षण इन नामी कंपनियों द्वारा लांच किए जाने वाले नए मॉडल होंगे।

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू से लेकर बुगाटी तक अपनी लग्जरी कारों और नए मॉडल्स को लांच करने के लिए दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2012 की बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

बीएमडब्ल्यू इस ऑटो एक्स्पो के जरिए अपनी छोटी लग्जरी कार मिनी कूपर को भारतीय सड़कों पर उतारना चाहती है। इस खूबसूरत कार को भारतीय सड़कों पर फर्राटे भरते हुए देखने के लिए लोग बेहद उत्सुक हैं। इसी तरह दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार बनाने के लिए मशहूर बुगाटी भी अपने महंगे मॉडल 'वेरॉन' को इस एक्स्पो में पेश कर सकती है।
WD
FILE

हाल ही में आयोजित हुई पहली भारतीय फॉर्मूला वन रेस को मिली सफलता से लग्जरी कार निर्माताओं का भरोसा भारतीय कार बाजार में बढ़ा है। अबतक माना जाता था कि भारतीय कार बाजार में सिर्फ मिड लेवल लग्जरी कारें ही सफल हो सकती है पर 2011 में महंगी कारों की बिक्री में आए उछाल से दुनियाभर की ऑटो मोबाइल कंपनियों की निगाहें भारत पर जम गई हैं।

माना जा रहा है कि 5 जनवरी 2012 से आरंभ होने वाले छह दिवसीय ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की विभिन्न कार निर्माता कंपनियां 60 से अधिक नए मॉडल्स लांच कर सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें