लक्जरी एवं स्पोर्ट कार बनाने वाली जापान की प्रमुख कंपनी निसान की भारतीय इकाई निसान मोटर इंडिया ने देश के मध्य श्रेणी के प्रीमियम कार बाजार में पैठ बनाने के उद्देश्य से नई कार निसान सन्नी पेश की।
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किमिनोबु तोकुयामा ने आज यहां इस कार को पेश करने के बाद कहा कि भारत के मध्यम श्रेणी के प्रीमियक कार बाजार में उनकी कंपनी ने प्रवेश करने के उद्देश्य से इस कार को पेश किया है। यह कार पहली बार वर्ष 1966 में जापान में पेश की गई थी और नई कार दसवीं पीढ़ी की है।
उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान सड़कों पर उतरने वाली इस कार को दिसंबर 2010 में चीन आठवें अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल प्रदर्शनी में पेश किया गया था। अभी यह कार दुनिया के 170 देशों में बिक रही है।
निसान की हैचबैक कार माइक्रा निसान सन्नी के डीएनए पर बनाई गई है जिसकी भारत में जबरदस्त मांग है। उन्होंने बताया कि यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होगी और चेन्नई के पास स्थित रैनो निसान संयंत्र में इसका निर्माण किया जाएगा।
देश में कारों की बिक्री में आ रही सुस्ती के बीच श्री तोकुयामा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 40 हजार कारें बेचने की योजना है जो पिछले वित्त वर्ष में 13 हजार कारों की तुलना में तीन गुना से अधिक है।
उन्होंने कहा कि माइक्रा की मांग में जबरदस्त तेजी बनी हुई है और इसके बल पर जुलाई 2011 में कंपनी की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़कर 1593 कारों पर पहुंच गई। (वार्ता)