वापस ली गई गाड़ियों में ‘घोस्ट’ मॉडल भी

शनिवार, 12 नवंबर 2011 (15:46 IST)
आलीशान कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी रॉल्स रायस ने कहा कि आग लगने के खतरे के संबंध में भारतीय बाजार से जो गाड़ियां वापस बुलाई जाएंगी उनमें ‘घोस्ट’ मॉडल भी शमिल है।

रॉल्स रायस ने नहीं बताया कि कितनी गाड़ियां भारत से वापस बुलाई जाएंगी और कहा कि संख्या कंपनी की नीति के तहत नहीं बताई जा रही है।

रॉल्स रायस मोटर कार्स लिमिटेड के क्षेत्रीय निदेशक पाल हैरिस ने यहां कहा ‘इससे भारत में कारें प्रभावित होंगी। हम कंपनी की नीति के तहत संख्या नहीं बता सकते। हम ग्राहकों के साथ संपर्क में हैं और इस दिशा में प्रगति हो रही है।’

यह पूछने पर कि समस्या के समाधान में कितना वक्त लगेगा उन्होंने कहा ‘सिर्फ डेढ़ घंटे।’ इस महीने रॉल्स रायस मोटर कार्स ने घोषणा की थी कि सितंबर 2009 से सितंबर 2010 के बीच विनिर्मित 589 घोस्ट कारें खराब सर्किट बोर्ड के कारण वापस बुलाई गई थीं जिससे पानी का पंप ज्यादा गरम हो जाता है और वाहन में आग लगने का भी खतरा होता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें