‘स्ट्रीट ट्र्रिपल आर’ के 2020 मॉडल में कंपनी ने नए बॉडीवर्क, फ्लाइस्क्रीन और साइड पैनल जैसे नए फीचर जोड़े हैं। पीछे से मोटरसाइकल को थोड़ा स्पोर्ट लुक दिया है। बाइक के मिरर्स की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं।
ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर में 765 cc, इन-लाइन, 3-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 12,000 rpm पर 116 bhp की पावर और 9,350 rpm पर 79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में राइड-बाय-वायर और तीन राइडिंग मोड (रोड, रेन और स्पोर्ट) हैं।