होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने देश में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का एडवांस एडिशन लांच किया है। इसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 6.32 लाख से 11.15 लाख के बीच है। यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ है। पेट्रोल ट्रिम में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जबकि डीजल संस्करण को 1.5 लीटर पावरट्रेन विकल्पों के साथ उतारा गया है। इसकी बुकिंग आज से कर सकते हैं।
पेट्रोल मैनुअल संस्करण की कीमत 6.32 लाख से 8.22 लाख रुपये के बीच है, जबकि सीवीटी (ऑटोमैटिक) ट्रिम्स की कीमत 8.06 लाख रुपए और 9.05 लाख रुपए तक है। डीजल मैनुअल संस्करण की कीमत 8.66 लाख रुपए और 10.25 लाख रुपए है जबकि डीजल सीवीटी ट्रिम की कीमत 11.15 लाख रुपए है।