ग्रेटर नोएडा में हो रहे एशिया के सबसे बड़े ऑटो शो में मारुति, ह्युंडई, Kia मोटर्स, होंडा समेत 100 कंपनियां अपनी 300 से ज्यादा गाड़ियों को प्रदर्शित करने जा रही हैं। इवेंट के पहले दिन सभी कंपनियों ने पर्यावरण के हित में ग्रीन या ब्ल्यू तकनीक का प्रदर्शन करते हुए इकोफ्रेंडली वाहन पेश किए।
साथ ही मोटरसाइकिल और स्कूटर कंपनियां भी पीछे नहीं रहीं। हीरो मोटो, होंडा, सुजुकी, पियाजिओ, यामाहा सहित कई कंपनियों ने अपने स्टूकर और बाइक शोकेस किए, जिनमें बहुत से इलेक्ट्रिकल और हाईब्रिड हैं, पियाजिओ ने ऑटो एक्सपो में अपना वेस्पा इलेक्ट्रिका स्कूटर शोकेस किया, जो कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
बीएमडब्ल्यू ने भी एक कदम आगे आते हुए आई3 जो पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक है, लॉन्च की। यह एक बार चार्ज करने पर 280 किलोमीटर चलती है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक सुपरस्पोर्ट्स कार रोडस्टर भी पेश की, जो 0 से 100 किलोमीटर की की रफ्तार 6.3 सेकंड्स में हासिल कर लेती है