Bajaj Auto के लिए मुश्किल रहा नवंबर महीना, बिक्री में 10 प्रतिशत की गिरावट आई

बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (18:34 IST)
नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बुधवार को बताया कि नवंबर 2021 में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 3,79,276 इकाई रह गई। कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 4,22,240 वाहन बेचे थे।
 
बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 20 प्रतिशत गिरकर 1,58,755 इकाई रह गई, जो पिछले साल नवंबर में 1,98,933 इकाई थी।
ALSO READ: Royal Enfield लांच करेगी अब तक की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक, फीचर्स उड़ा देंगे होश
एक साल पहले की समान अवधि की 3,84,993 इकाइयों की तुलना में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत घटकर 3,38,473 इकाई रह गई।
 
हालांकि कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 40,803 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 37,247 इकाई थी।
 
हालांकि पिछले महीने कंपनी का निर्यात 1 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,20,521 वाहन रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,23,307 इकाई रहा था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी