लेकिन अब इसका नाम थोड़ा ट्रेंडी होने जा रहा है, नए चेतक को Chetak Chic के नाम से जाना जाएगा और यह यूनिसेक्स स्कूटर होगा। इसके साथ ही चेतक का इलेक्ट्रिक वर्जन भी भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि नए बजाज चेतक चिक में यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, सीबीएस ब्रेक्स, बड़ा फ्यूल टैंक और ओवल शेप्ड हेडलैम्प्स होंगी। नए मॉडल में 125cc, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 9-10 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वेरियोमेटिक गियरबॉक्स, सीबीएस ब्रेक्स जैसे अत्याधुनिक फीचर्स भी हो सकते हैं।
अधिक आरामदायक राइडिंग के लिए अंडर सीट स्टोरेज, अपराइड हैंडलबार, वाइड फुट पेग्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस ऑल डिजिटल कंसोल दिया जाएगा। बजाज चेतक स्कूटर का नाम महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े चेतक के नाम पर रखा गया था। इस स्कूटर को प्यार से 'हमारा बजाज' भी कहा जाता था।