बीएमडब्ल्यू की एक्स4 भारत में पेश, कई नई प्रौद्योगिकियों से है लैस
सोमवार, 21 जनवरी 2019 (16:08 IST)
नई दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सोमवार को अपना नया मॉडल एक्स4 भारत में पेश किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65.9 लाख रुपए है। नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले जैसी नवीन प्रौद्योगिकियों से लैस है।
कंपनी के इस मॉडल को चेन्नई स्थित विनिर्माण संयंत्र में तैयार किया गया है। इसके डीजल संस्करणों की कीमत 60.6 लाख और 65.9 लाख रुपए है, जबकि पेट्रोल संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 63.5 लाख रुपए है।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष हंस क्रिश्चियन बेयर्टल्स ने बयान में कहा, बीएमडब्ल्यू ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) श्रेणी की नींव रखी थी और इस बेहद कामयाब श्रेणी में हमने नया मॉडल बीएमडब्ल्यू एक्स4 पेश किया है।
नई बीएमडब्ल्यू एक्स4 बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले जैसी नवीन प्रौद्योगिकियों से लैस है, जो कि चालक को 24 घंटे कार के साथ संपर्क बनाए रखने में मदद करता है।