Classic Legends ने 12 महीनों में 50,000 से अधिक जावा मोटरसाइकलें बेचीं

बुधवार, 11 नवंबर 2020 (16:26 IST)
मुंबई। क्लासिक लीजेंड्स ने अपना परिचालन पूर्ण रूप से शुरू होने के सालभर के अंदर जावा ब्रांड की 50,000 से अधिक मोटरसाइकलें बेची हैं। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि वह अपनी उत्पादन क्षमता और डीलरों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
 
देश में जावा और जावा फोर्टी मॉडल की मोटरसाइकल नवंबर 2018 में पेश की गई थी जबकि जावा पीरैक को पिछले साल नवंबर में बाजार में उतारा गया। 
 
क्लासिक लीजेंड्स ने कहा कि जावा मोटरसाइकल ने अपना पूर्ण परिचालन शुरू होने के बाद 12 महीनों के भीतर 50,000 दोपहिया वाहन की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने कहा कि यह आंकड़े देश में जावा मोटरसाइकिल की उत्साही मांग को भी दिखाते हैं।
 
क्लासिक लीजेंड्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी मंहिंद्रा की है, जबकि 40 प्रतिशत हिस्सेदारी कंपनी के संस्थापक अनुपत तलरेजा और रुस्तमजी समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बोमन ईरानी के पास है।
 
अभी कंपनी देश में महिंद्रा एंड महिंद्रा के मध्यप्रदेश में इंदौर के पास पीथमपुर संयंत्र में अपनी मोटरसाइकल का विनिर्माण कर रही है। यहां सालाना 5 लाख वाहन का उत्पादन होता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी