कोरोनावायरस महामारी के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण आपकी कार घर की पार्किंग में कई दिनों से खड़ी हुई है तो उसकी देखरेख जरूरी है, जिससे उसके मेंटेनेंस के खर्च को बचाया जा सकता है। टाटा मोटर्स ने कार की सेफ्टी से जुड़े कुछ टिप्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन अपनाकर आप मेंटेनेस का खर्च बचा सकते हैं।
4. टैंक फूल करके रखें : यदि कार का फ्यूल टैंक फुल नहीं है तब उसमें मॉइश्चर आने की आशंका रहती है। बारिश का मौसम आने वाले है और मौसम में नमी रहेगी, इसलिए आवश्यक है कि कार के फ्यूल टैंक को मॉइश्चर से बचाने टैंक फुल करवाकर रखें।