Darwin के 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगा 120 KM का माइलेज

मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (20:38 IST)
Darwin प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज ने 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किए हैं। कंपनी ने इस हफ्ते देश में Darwin D5, Darwin D7, and Darwin D14 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए। बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने इन स्कूटर्स को लांच किया।
 
यह स्कूटर नई जनरेशन को देखते हुए लांच किए गए हैं। Darwin D5, D7, और D14 भारत में सेल के लिए पहले से ही मौजूद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की लंबी और लगातार बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गए हैं। 
Darwin D5 की कीमत भारत में 68,000 रुपए रखी गई है। Darwin D7 की 73,000 रुपए और Darwin D14 की कीमत 77,000 रुपए है।

कंपनी का दावा है कि सभी स्कूटर एक बार चार्ज करने के बाद 70-120 किमी चल सकते हैं। ये तीनों इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बहुत ही दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इसमें कीलेस एंट्री, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एलईडी डिस्प्ले, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, हैजर्ड स्विच शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी