सरकार के एक फैसले से हजारों रुपए सस्ती हो जाएंगी बजाज, टीवीएस और हीरो की बाइक्स
गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (09:09 IST)
देश की बड़ी दोपहिया वाहन कंपनियों ने मोटरबाइक्स पर जीएसटी घटाने की मांग की है। सरकार अगर इनकी मांग मान लेती है तो इनकी कीमतों में हजारों रुपए की कटौती हो सकती है।
हीरो मोटोकॉर्प ने सरकार से दोपहिया वाहनों पर जीएसटी की दर घटाने की मांग की थी, अब टीवीएस और बजाज ऑटो ने भी सरकार कहा कि वे इन जीएसटी दरों को कम करने पर विचार करे।
कितनी कमी आएगी कीमत में : अभी दोपहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाता है और अगर सरकार इनकी दरों को कम करती है वाहन की कीमतों पर 10 प्रतिशत तक का असर पड़ेगा यानी इनकी कीमतें करीब 10 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी।
कंपनियों का कहना है कि दोपहिया वाहन आम इस्तेमाल की वस्तु है। इसे लग्जरी गुड्स में नहीं गिना जा सकता। आम लोगों के लिए दोपहिया का काफी महत्व है। इसलिए निश्चित रूप से दोपहिया के लिए जीएसटी की दरों दर पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
शहरीकरण, बढ़ती खरीद क्षमता और मध्यम और छोटे शहरों में दोपहिया क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ा है। दोपहिया को विलासिता के सामान में नहीं रखा जाना चाहिए और इस पर जीएसटी की दर को 28 से घटाकर 18 फीसदी किया जाना चाहिए।