मंत्रालय ने बयान में कहा कि भारी माल/ यात्री वाहनों, मध्यम माल/ यात्री वाहनों और हल्के मोटर वाहनों के मामले में फिटनेस प्रमाण पत्र और पंजीकरण चिन्ह को विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर दिखाना होगा।
वही ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा, ई-कार्ट और क्वाड्रिक साइकल को इसे सही से लग पाने की स्थिति में विंड स्क्रीन के बाईं ओर के ऊपरी किनारे पर लगाना होगा।