बजटीय परिव्यय व पीएलआई योजना के बारे में जानकारी दी : वाहन और वाहन कलपुर्जा उद्योग के लिए 25,938 करोड़ रुपए के बजटीय परिव्यय के साथ उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के बारे में मंत्री ने कहा कि 115 आवेदनों में से 82 को मंजूरी दे दी गई है। इसमें अनुमानित निवेश 42,500 करोड़ रुपए, 2,31,500 करोड़ रुपए की वृद्धिशील बिक्री और 5 वर्षों में 1.4 लाख नौकरियां पैदा करने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 तक हमने पहले ही 20,715 करोड़ रुपए का निवेश और 10,472 करोड़ रुपए की वृद्धिशील बिक्री देखी है।(भाषा)