फोक्सवैगन आईडी.3 में तीन अलग अलग तरह के बैट्री पैक दिए हैं। इनमें 330 किलोमीटर की रेंज वाला 45 केडब्ल्यूएच, 420 किलोमीटर की रेंज वाला 58 केडब्ल्यूएच और 550 किलोमीटर की रेंज देने वाला 77 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक शामिल है। बताई गई रेंज यूरोपियन टेस्ट साइकिल के अनुसार है।
फीचर की बात करें तो इसमें सेटेलाइट नेविगेशन सिस्टम,हीटेड फ्रंट सीट एवं स्टीयरिंग व्हील, रियरव्यू कैमरा सिस्टम,अडेप्टिव क्रुज़ कंट्रोल, कीलैस एंट्री एवं स्टार्टिंग सिस्टम और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें मेट्रिक्स एलईडी हैडलाइट्स,ऑगमेंटेड रिएलिटी हैड्सअप डिस्प्ले,बीट कंपनी का साउंड सिस्टम और बड़ा स्लाइडिंग टिल्टिंग ग्लास रूफ दिए गए हैं।
फोक्सवैगन आईडी.3 को तीन वेरिएंट बेस, फर्स्ट प्लस और फर्स्ट मैक्स में पेश करेगी। बेस वेरिएंट की कीमत 30,000 यूरो यानी 23.80 लाख रुपए रखी जाएगी। फोक्सवैगन आईडी.3 का प्रोडक्शन इस साल नवंबर में शुरू किया जाएगा। कंपनी को अभी से ही इसकी 30,000 यूनिट के ऑर्डर प्राप्त हो चुके हैं। फिलहाल आईडी.3 केवल यूरोपियन बाज़ार में ही उपलब्ध होगी। फोक्सवैगन की ओर से इसे भारत में लॉन्च किए जाने की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।