हार्ले डेविडसन ने भारत में चार मॉडल के नए संस्करण उतारे

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (15:34 IST)
नई दिल्ली। मोटरसाइकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपने चार मॉडलों का उन्नत संस्करण उतारा है। दिल्ली के शोरुम में इनकी कीमत 11.99 लाख रुपए से 18.99 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने 11.99 लाख रुपए में स्ट्रीट बॉब, 13.99 लाख रुपए में फैट बॉब, 17.49 लाख रुपए में फैट बॉय और 18.99 लाख रुपए में हेरिटेज क्लासिक उतारी हैं।
 
कंपनी के भारत और चीन क्षेत्र के प्रबंध निदेशक पीटर मैंकेंजी ने यहां पत्रकारों से कहा कि हमारी नई पेशकश हार्ले डेविडसन के मोटरसाइकल ग्राहकों के लिए उत्पादों की नए सिरे से खोज करने पर ध्यान केंद्रित करने को दर्शाती है। कंपनी भारत में 14 मॉडल बेचती है और देशभर में इसके 27 डीलर हैं। (भाषा)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी