नई दिल्ली। मोटरसाइकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन ने भारत में अपने चार मॉडलों का उन्नत संस्करण उतारा है। दिल्ली के शोरुम में इनकी कीमत 11.99 लाख रुपए से 18.99 लाख रुपए के बीच है। कंपनी ने 11.99 लाख रुपए में स्ट्रीट बॉब, 13.99 लाख रुपए में फैट बॉब, 17.49 लाख रुपए में फैट बॉय और 18.99 लाख रुपए में हेरिटेज क्लासिक उतारी हैं।