कंपनी ने बताया कि इससे सीलिंग प्लग निकल सकता है और इंजन का तेल छलक सकता है। इसके अलावा सबसे बुरी स्थिति में, मोटरसाइकल के गर्म पुर्जों पर तेल छलकने से आग लग सकती है। इसके टायरों के संपर्क में आने से फिसलन हो सकती है या इसके गर्म तापमान के कारण वाहन सवार को चोट लग सकती है।
कंपनी ने कहा, एहतियातन देशभर में 15 अप्रैल, 2023 से प्रभावित पुर्जे को बदलने का काम बिगविंग डीलरों के यहां किया जाएगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, चाहे वाहन की वारंटी खत्म हो गई हो या नहीं। कंपनी अपने बिगविंग डीलरों के माध्यम से ग्राहकों को फोन कॉल, ईमेल या संदेश भेजकर उन्हें वाहनों का निरीक्षण कराने के लिए सूचित करेगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)