डीजल मैनुअल संस्करण का दाम 8.3 लाख रुपए और सीवीटी (कॉन्टिन्यूजली वैरिएबल ट्रांसमिशन) की कीमत 9.10 लाख रुपए है। इस स्पेशल एडिशन में डिजिपैड 2.0 होगा। यह एक 17.7 सेमी का टचस्क्रीन एडवांस्ड डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम है। इसके अतिरिक्त इसमें नए सीट कवर भी होंगे। होंडा का ये नया एडिशन कई शानदार फीचर्स के साथ आएगा और यह पेट्रोल और डीजल दोनों के MT व CVT वर्जन S ग्रेड पर आधारित है।
इसमें डिजिपैड 2.0-17.7 सेमी टचस्क्रीन एडवांस्ड डिस्प्ले ऑडियो सिस्टम, स्लीक और स्ट्राइकिंग बॉडी ग्राफिक्स, स्टाइलिश डिजाइन वाले सीट कवर्स, खूबसूरत ढंग से लगाए गए स्लाइडिंग आर्मरेस्ट और स्पेशल एडिशन लोगो तथा बैज है।