खुशखबर, सस्ती हो सकती हैं Hyundai की कारें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (15:46 IST)
कार बनाने वाली दक्षिण कोरिया की कंपनी Hyundai मोटर्स अगले साल की शुरुआत में BS-6 उत्सर्जन मानक वाली कारें भारतीय बाजार में लांच करेगी। इसमें डीजल वाली कारें भी होंगी। हालांकि ऑटो सेक्टर में आई मंदी को देखते हुए केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि 31 मार्च 2020 तक BS-4 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा। कंपनी का कहना है कि वह अगले साल मार्च अंत तक BS-4 कारों की बिक्री भी कम कीमत पर करती रहेगी। यह उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो Hyundai की कारें खरीदने की योजना बना रहे हैं।
ALSO READ: Maruti Suzuki S-Presso : धमाकेदार इंट्री करने जा रही है Maruti की सबसे छोटी एसयूवी, जानिए खास 10 बातें
कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत या अगले साल के शुरुआत तक BS-6 कारों को पेश किए जाने का अनुमान है। कंपनी का कहना है कि प्रौद्योगिकी के स्तर पर कंपनी ने रिचर्स और डेवलपमेंट से जुड़े अधिकतम काम पूरे कर लिए हैं।
 
हालांकि कंपनी ने स्पष्ट किया कि BS-6 मॉडल की कारों को धीरे-धीरे ही बाजार में उतारा जाएगा। वर्तमान में Hyundai की बाजार में ग्रांड आई10 निओस ही BS-6 कार है, जिसे उसने हाल ही में लांच किया है। यह पेट्रोल से चलती है जबकि इस मॉडल की डीजल से चलने वाली कार अभी BS-4 मानक की ही है।
 
कंपनी के सभी मॉडल्स को BS-6 मानक में उतारने के सवाल कंपनी ने कहा कि हमारी योजना के मुताबिक सभी मॉडल्स को BS-6 मानक के अनुरूप डेवलप किया जाएगा। इसमें डीजल कारें भी शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी