Hyundai ने लांच की Elantra diesel BS6, कीमत 18.70 लाख

बुधवार, 24 जून 2020 (18:47 IST)
हुंडई (Hyundai) ने भारत में एलांट्रा बीएस6 डीजल (Elantra diesel BS6) को लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 18.70 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रुपए है। Elantra diesel BS6 को दो वैरिएंट एसएक्स व एसएक्स (O) में लांच किया गया है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 20.65 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।
 
हुंडई ने इस सेडान कार में शानदार फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स में एलईडी टेललाइट के साथ एलईडी ऑटोमेटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 10-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट शामिल हैं। ड्राइव मोड सेलेक्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, डिस्प्ले एमआईडी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटर और लेदर अपहोस्ट्री दिया गया है।
डुअल-जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एनड्रॉयर ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। कार में सुरक्षा के लिए एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
कैसा है इंजन : हुंडई एलांट्रा बीएस6 डीजल को मैन्युअल व डीजल दोनों गियरबॉक्स विकल्प में लांच किया गया है। हुंडई एलांट्रा में बीएस6 अनुसरित 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई इंजन लगाया गया है जो 4000 आरपीएम पर 112 बीएचपी का पॉवर तथा 1500-2750 आरपीएम के बीच 250 न्यूटन मीटर का टार्क देता है।
 
डीजल इंजन के बेस वैरिएंट एसएक्स में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके दूसरे वैरिएंट एसएक्स (ऑप्शनल) में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका डिजाइन पेट्रोल मॉडल जैसा ही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी