यह वाहन 3 इंजन विकल्पों 2 लीटर पेट्रोल, 2 लीटर डीजल और 3 लीटर डीजल में उपलब्ध है। 2 लीटर इंजन विकल्पों में यह 78.83 लाख रुपए तथा 91.86 लाख रुपए में उपलब्ध है। 3 लीटर डीजल संस्करण की कीमत 1.1-1.38 करोड़ रुपए के बीच है। एसयूवी में 'टॉर्क ऑन डिमांड ऑल व्हील ड्राइव' फीचर दिया गया है।