माल एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद अधिकतर एसयूवी वाहनों की कीमत में 1.1 लाख से 3 लाख रुपए तक की कमी आई है। जहां सभी कारों पर 28 प्रश की दर से कर लगता है वहीं बड़ी कारों, एसयूवी, मध्यम दर्जे की कार, हाइब्रिड कार और हाइब्रिड वाहनों पर 15 प्रतिशत का उपकर भी लगता है। चार मीटर से कम की छोटी पेट्रोल कारों और 1200 सीसी की कारों पर एक प्रतिशत एवं चार मीटर से छोटी डीजल कार और 1500 सीसी से नीचे की कारों पर तीन प्रतिशत का उपकर लगता है।