कंपनी इन 2 ब्रांडों को 'दीर्घकालिक और रणनीतिक' रूप से अहम मान रही है और इसके चलते नई प्रौद्योगिकियों में निवेश कर रही है। इसमें बीएस-4 उत्सर्जन नियमों का अनुपालन करने वाले उत्पाद भी शामिल हैं। महिंद्रा अगले साल टीयूवी 300 का उन्नत संस्करण पेश करने के साथ-साथ केयूवी100 का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने पर भी काम कर रही है। कंपनी की योजना केयूवी100 का डीजल संस्करण पेश करने की भी है।