मारुति सजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिचि अयुकावा ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह काम चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और अगले तीन से पांच साल में कंपनी का पूरा खुदरा नेटवर्क यानी सारे शोरूमों का कायापलट हो जाएगा। इस समय देश के 1683 शहरों में कंपनी के 2050 शोरूम हैं। कंपनी हर मिनट नौ कार बेच रही है और उसका हर दिन 1.26 लाख ग्राहकों से वास्ता रहता है।
उन्होंने कहा कि यह सब डिजिटल प्रौद्योगिकी की मदद से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रौद्योगिकी से ही कंपनी अपने ग्राहकों को और अधिक सुविधा, अधिक सूचना, अधिक पारदर्शिता व बेहतर सेवा दे सकेगी।