मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) आर एस कलसी ने एक बयान में कहा, शुरुआत से वैगन आर अपने समकक्ष कारों से आगे रही। बैठने की आरामदायक व्यवस्था, ईंधन दक्षता, चलाने में आनंददायक होने के कारण यह एक लोकप्रिय विकल्प बना। (भाषा)