खत्म हुआ इंतजार, Bajaj Chetak Electric लांच, सिर्फ 2000 में किया जा सकेगा बुक, जानें 6 खास बातें
मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (15:12 IST)
बजाज के स्कूटर चाहने वालों का इंतजार खत्म हुआ। बजाज ऑटो Bajaj Chetak Electric को लॉन्च कर दिया। बजाज ने इस स्कूटर को इलेक्ट्रिक ब्रैंड Bajaj Urbanite के तहत लांच किया। यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जानिए स्कूटर के बारे में 6 खास बातें-
1. लुक : लुक्स में यह स्कूटर रेट्रो स्टाइलिंग वाला काफी स्लीक और स्टाइलिश दिखता है। इसे बनाने में सॉलिड स्टील फ्रेम और हार्ड शीट मेटल बॉडी का प्रयोग किया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। स्कूटर 6 कलर्स वैरिएंट में मिलेगा।
2. पॉवर : बजाज चेतक का इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp का पीक पावर और 16 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में 3kWh लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गया है।
3. 70 हजार किलोमीटर की बैटरी लाइफ : स्कूटर को 1 घंटे में 25 प्रतिशत और 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। बजाज ऑटो इस स्कूटर के साथ ग्राहकों को चार्जर भी देगा जिसे टेक्निशियन इंस्टॉल करेगा। चेतक में दी गई बैटरी के बारे में कंपनी का दावा है कि इसकी लाइफ करीब 70 हजार किलोमीटर है।
4. माइलेज : बजाज चेतक में 2 राइडिंग मोड ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। स्कूटर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज पर चेतक इलेक्ट्रिक ईको मोड में 95 किलोमीटर से ज्यादा और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर से ज्यादा दूर तक चलेगा।
5. कीमत : बजाज चेतक इलेक्ट्रिक 2 वेरियंट (अर्बन और प्रीमियम) में मिलेगा। अर्बन वेरियंट की कीमत 1 लाख और प्रीमियम की 1.15 लाख रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की शुरुआत में पुणे और बेंगलुरु में की जाएगी। 2020 के अंत तक यह देश के दूसरे शहरों में उपलब्ध होगा। इस स्कूटर पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी।
6. कब से शुरू होगी बुकिंग : चेतक इलेक्ट्रिक की बुकिंग 15 जनवरी से शुरू होगी। 2 हजार रुपए में कंपनी की वेबसाइट से चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की जा सकती है।