खत्म हुआ इंतजार, Bajaj Chetak Electric लांच, सिर्फ 2000 में किया जा सकेगा बुक, जानें 6 खास बातें
1. लुक : लुक्स में यह स्कूटर रेट्रो स्टाइलिंग वाला काफी स्लीक और स्टाइलिश दिखता है। इसे बनाने में सॉलिड स्टील फ्रेम और हार्ड शीट मेटल बॉडी का प्रयोग किया गया है। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। स्कूटर 6 कलर्स वैरिएंट में मिलेगा।
5. कीमत : बजाज चेतक इलेक्ट्रिक 2 वेरियंट (अर्बन और प्रीमियम) में मिलेगा। अर्बन वेरियंट की कीमत 1 लाख और प्रीमियम की 1.15 लाख रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की शुरुआत में पुणे और बेंगलुरु में की जाएगी। 2020 के अंत तक यह देश के दूसरे शहरों में उपलब्ध होगा। इस स्कूटर पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वॉरंटी मिलेगी।