Nissan ने लॉन्च की सबसे सस्ती SUV, जानिए कीमत और फीचर्स
बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (19:36 IST)
जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी Nissan Motors ने भारत में अपनी सबसे सस्ती SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके दाम अन्य कंपनियों की एसयूवी के मुकाबले काफी कम रखे हैं।
अपनी किफायती कीमत के साथ Magnite भारत की सबसे सस्ती SUV बन गई है। Nissan Magnite मार्केट में किआ सोनेट, विटारा ब्रेजा, और हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 और होंडा WRV जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। इन कारों की कीमत Magnite से कहीं ज्यादा है।
कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपए रखी है। एक खास ऑफर में कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 31 दिसंबर, 2020 तक के लिए 4.99 लाख रुपए रखी है। 31 दिसंबर के बाद Magnite की शुरुआती कीमत बढ़कर कीमत 5.54 लाख रुपए हो जाएगी।
इस एसयूवी को मात्र 11 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है। निसान Magnite SUV के टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपए है। नई Magnite को CMF-A + प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल ट्राइबर में भी किया गया है। मैग्नाइट भारत में निसान की पहली सब -4 मीटर SUV है।
इसे 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया गया है, जिनमें XE, XL, XV और XV प्रीमियम शामिल है। ग्राहक 9 रंगों में इस कार को खरीद सकते हैं। Nissan Magnite में इंजन के दो विकल्प ग्राहकों को मिलेंगे। मैग्नाइट में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72hp पावर जनरेट करेगा।
इसके टॉप वेरिएंट में HRA0 टर्बो-चार्ज्ड 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। यह 95hp का पावर जनरेट करेगा। लुक की बात करें तो मैग्नाइट का स्पोर्टी लुक है।
इसमें स्लीक लुक वाली LED हैडलैंप्स और LED DRLs दिए गए हैं। कार में 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स का प्रयोग किया गया है। कंपनी के मुताबिक निसान मैग्नाइट को 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड' को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
हालांकि इसका डिजाइन जापान में तैयार किया गया है। सेफ्टी फीचर के लिए कार में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे कॉमन फीचर्स के अलावा व्हीकल डाइनैमिक्स कंट्रोल (वीडीसी) हिल स्टार्ट असिस्ट सिस्टम (एचएएस), ट्रैक्शन कंट्रोल दिए गए हैं।
इस सेगमेंट में पहली बार 360 डिग्री अराउंड व्यू मॉनीटर दिया गया है, जो निसान किक्स से लिया गया है। कैबिन में एंड्रॉइड ऑटो के लिए 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।