उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों को लांच करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है और अब इसका उत्पादन शुरू होने वाला है। ये वाहन पूरी तरह से मेक इन इंडिया की अवधारणा पर आधारित है और इनका डिजाइन भी देश में किया गया है। कंपनी पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करते हुए ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दे रही है और उसके सभी वाहन पूरी तरह से स्वदेश निर्मित हैं।
उन्होंने कहा कि सिंगा और सिंगा मैक्स का भी उत्पादन शुरू हो चुका है और अब इसकी डिलिवरी अगले महीने में शुरू हो जाएगी। लॉकडाउन के दौरान भी कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के निवेश से निर्मित फरीदाबाद स्थित अपने संयंत्र में इन दोनों वाहनों के उत्पादन को गति देने का काम किया। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनियों को ही ये वाहन डिलीवर किए जाएंगे और इस वर्ष करीब 1500 वाहन डिलीवर किए जाएंगे। (वार्ता)