कंपनी के भारत में सीईओ और प्रबंध निदेशक (रेनो इंडिया ऑपरेशंस) वेंकटरमन ममिलापल्ली ने कहा, रेनो क्विड को भारत से वैश्विक बाजार के लिए पेश किया जाना हमारे समूह के लिए इस बाजार के महत्व को रेखांकित करता है। भारत में वृद्धि में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उन्होंने कहा, अब तक 3.5 लाख से अधिक क्विड परिवार के साथ हम अभिभूत हैं और ग्राहकों ने जो भरोसा जताया है, यह मॉडल हमारे लिए पासा पलटने वाला बना हुआ है। कंपनी 8.25 प्रतिशत ब्याज पर वाहन कर्ज के साथ कई अन्य आकर्षक पेशकश कर रही है।(भाषा)
फोटो सौजन्य : टि्वटर