Royal Enfield Guerrilla 450 : रोडस्टर बाइक गुरिल्ला 450 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च हो गया है। बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस है। इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ 400, हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन 401 और होंडा CB300R से है। कंपनी ने इसे दो रंगों पिक्स ब्रॉन्ज और स्मोक सिल्वर में लॉन्च किया है।
बाइक अब कुल 6 रंगों में आएगी। कीमत की बात करें तो रोडस्टर बाइक तीन वैरिएंट- एनालॉग, डैश और फ्लैश में आती है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपए रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 2.54 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि 3000rpm से शुरू होने वाले टॉर्क का 85% से अधिक अवेलेबल है। इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में दो राइड मोड- परफॉरमेंस और इको मिलेंगे। नई गुरिल्ला 450 में 452cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर शेरपा इंजन दिया गया है, जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
कैसी है डिजाइन : रॉयल एनफील्ड के मुताबिक गुरिल्ला एक वर्सटाइल मोटरसाइकिल है, जो ट्रैफिक से निपटने के लिए धीमी गति से चलने, मोड़ों पर बेलेंस बनाए रखने और हाईवे पर तेज स्पीड से चलने के लिए बनाई गई है। इसका फ्रंट डिजाइन रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से इन्सपायर्ड है, जबकि टेल सेक्शन हिमालयन 450 की तरह है।
रॉयल एनफील्ड ने बेहतर लो-एंड टॉर्क देने के लिए इंजन को फिर से ट्यून किया है। टॉप-एंड वैरिएंट में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स इंटीग्रेशन और मीडिया कंट्रोल के साथ 4-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है। लोअर-स्पेक गुरिल्ला 450 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसे ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। रोडस्टर में USB-C चार्जिंग पोर्ट और राइडिंग मोड भी दिए गए हैं।