सुजुकी जिक्सर, स्पोर्टी और प्रीमियम लुक जीत लेगा आपका दिल

मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (12:35 IST)
अपने स्पोर्टी व प्रीमियम लुक के कारण सुजुकी जिक्सर ने काफी कम समय में युवाओं के दिल में जगह बना ली है। अब बदलते बाजार के साथ आगे बढ़ते हुए सुजुकी अपनी इस लोकप्रिय बाइक का 250 सीसी वैरिएंट लेकर आ रही है।

फिलहाल इस बाइक का 155 सीसी वैरिएंट बाजार में उपलब्ध हैं और लोगों के द्वारा पसंद किया जा रहा है।  जिक्सर 250 की डिजाइन सुजुकी की हैवी बाइक जीएसएक्स-आर 1000 और जिक्सर के मौजूदा वैरिएंट से ली गई है, इनकी डिजाइन में काफी समानताएं नजर आ सकती हैं।

इस स्पोर्टी बाइक में मोनो हलोजन हेड लैंप, विंडस्क्रीन और भारी व दमदार दिखने वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से एक प्रीमियम लुक भी मिल रहा है। यदि इस बाइक के दमखम की बात करें तो इसमें 248 सीसी का लिक्विड कूल इंजन दिया गया है, जो 24.7 हॉर्स पावर की अधिकतम ताकत और 23.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा कर सकता है।

सुरक्षा के लिहाज से इस बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक मौजूद रहेंगे, साथ ही वैकल्पिक तौर पर एबीएस की सुविधा उपलब्ध रहने की संभावना भी है। इस बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स दिया गया है। सुजुकी की यह प्रीमियम स्पोर्ट बाइक 2018 के मध्य तक बाजार में दस्तक दे सकती है। एक लीटर पेट्रोल में 25-30 किमी तक चलने वाली यह बाइक 1.5-1.8 लाख रुपये की कीमत में मिल सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी